रांची। झारखंड राज्य के सभी विद्यालयों में नशीले पदार्थो के विरुद्ध बुधवार को ‘पोस्टर’ से प्रहार हुआ। ‘नशे के विरुद्ध एक युद्ध’ अभियान के दूसरे दिन सभी स्कूलों के छात्रों ने मनमोहक पोस्टर बनाकर नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
पोस्टरों के माध्यम से छात्रों ने “जिंदगी चुनिए, ड्रग्स नहीं..”, “जीवन मिला बनके उपहार, नशा ना बना दे इसे बेकार “, “मिलकर जागरुकता फैलाना है, नशे को जड़ से मिटाना है “.. जैसे कई संदेशो के माध्यम से आम लोगो को नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन अपनाने की सलाह दी। 20 जून को इस अभियान के तीसरे दिन निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी।