जींद : नीट परीक्षा में धांधली के लिए सरकार जिम्मेदार: अभय चौटाला

जींद। इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला ने कहा कि नीट परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई है। इससे युवाओं के भविष्य पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। युवाओं के साथ जिस तरह का खिलवाड़ हुआ है, उसके लिए सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। प्रधानमंत्री को इस पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए, लेकिन वह इस मामले में चुप हैं। वे बुधवार को जाट धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Also read this: निर्मला सीतारमण ने आगामी केंद्रीय बजट 2024-25 के सुझाव के लिए बैठक की

पार्टी को मिले 2 प्रतिशत वोट को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि इस बारे में चिंता करने की किसी को जरूरत नहीं है। पहले भी कई तरह के हालात बने हैं। वे पहले दुष्यंत चौटाला 57000 वोटों से जीते थे, जबकि 6000 वोटों से हारे भी थे। जब 57000 तक जा सकते हैं तो पार्टी का वोट प्रतिशत 2 प्रतिशत से 40 प्रतिशत से ऊपर क्यों नहीं जा सकता। अभय चौटाला ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाने आए हैं। उन्हाेंने कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद कार्यकर्ताओं ने जो उत्साह दिखाया है, वह देखने लायक है। कार्यकर्ताओं ने यह विश्वास दिलाया है कि अगले तीन महीने मजबूती से पार्टी के लिए काम करेंगे और आने वाले समय में विधानसभा में प्रत्याशी को जिताकर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com