WI vs EN: मोईन अली ने जड़ा ‘विकटों का अर्धशतक’, शाकिब-अल-हसन के क्लब में मारी एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सुपर-8 मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती है। इस मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने एक विकेट लेकर एक नया मुकाम हासिल कर लिया। वह पहले अंग्रेज क्रिकेटर बने जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है।

सेंट लूसिया क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने जबरदस्त शुरुआत की। टीम ने 11 ओवर तक कोई विकेट नहीं खोया। 12वें ओवर में जोस बटलर ने गेंद मोईन अली को थमाई। पहली ही गेंद पर मोईन अली ने इंग्लैंड टीम को बड़ी सफलता दिला दी। मोईन ने सेट बल्लेबाज जेसन चार्ल्स को हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट करवाया।

टी20I क्रिकेट में हासिल की 50वीं सफलता
इस एक विकेट की मदद से मोईन अली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटों का अर्धशतक पूरा किया। यह मोईन का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां विकेट रहा। इसके साथ ही मोईन अली ने मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले अंग्रेज खिलाड़ी बन गए हैं। मोईन अली के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1000 रन और 50 विकेट दर्ज हैं।

तीनों फॉर्मेट में मोईन अली की उपलब्धियां
टेस्ट में 3000 रन और 200 विकेट

वनडे में 2000 रन और 100 विकेट

टी20Iमें 1000 रन और 50 विकेट

यही नहीं मोईन अली ने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन के क्लब में भी एंट्री कर ली है। वह टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन और 200 विकेट, वनडे में 2000 से ज्यादा रन और 100 विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com