हैट्रिक लेकर पैट कमिंस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज…

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह हैट्रिक लेने वाले पहले तो इतिहास के सातवें गेंदबाज बने। इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हैट्रिक लेने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश आमने-सामने हैं। बारिश के चलते मैच देर से शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले ही ओवर में ऑस्ट्रलिया का यह फैसला सही साबित हुआ। इसके बाद पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर बांग्लादेश की पारी को ध्वस्त कर दिया।

20वें ओवर में पूरी की हैट्रिक

पैट कमिंस ने बांग्लादेश की पारी के 18वें ओवर की पांचवीं गेद पर महमुदुल्लाह को बोल्ड कर पहली सफलता हासिल की। इसकी अगली ही गेंद पर मेहदी हसन को जंपा के हाथों कैच आउट करवा कर लगातार दूसरी सफलता हासिल की। 20वें ओवर की पहली गेंद पर कमिंस ने सेट बल्लेबाज तौहीद हृदय को हेजलवुड के हाथों कैच कराकर हैट्रिक पूरी की।

मेंस टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007 कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021 वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2021 कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021 कार्तिक मयप्पन (यूएई) बनाम श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022 जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022 पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007 एश्टन एगर बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2020 नाथन एलिस बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2021 पैट कमिंस बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। पैट कमिंस ने चार ओवर में चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए। जंपा ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com