पीलीभीत-खीरी में आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे सीएम योगी

पीलीभीत जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बाढ़ प्रभावित इलाकों दौरा करेंगे। पूरनपुर तहसील के गांव अभयपुर में हेलीपैड बनाया गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार यहां दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। यहां से मुख्यमंत्री चंदिया हजारा क्षेत्र का दौरा करेंगे। यहां बने बाढ़ शरणालय का निरीक्षण करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री अभयपुर जगतपुर में बाढ़ राहत शिविर पहुंचेंगे। यहां बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री यहां प्रेस वार्ता भी करेंगे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की बैठक लेंगे। पीलीभीत के बाद मुख्यमंत्री योगी लखीमपुर खीरी जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वहां शारदा नगर बैराज पर कार्यक्रम प्रस्तावित है।

पीलीभीत में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मंगलवार को पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। डीएम संजय कुमार और एसपी अविनाश पांडेय ने हेलीपैड के लिए जगहों का निरीक्षण किया। बता दें कि शारदा नदी की बाढ़ ने दो दिन जमकर तबाही मचाई। सर्वाधिक जलभराव शारदा पार के गांवों में रहा। शहर में देवहा नदी की बाढ़ ने कहर बरपाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com