दिल्ली-यूपी से लेकर पंजाब और हरियाणा में आज बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी

मानसून की बारिश के बावजूद राजधानी दिल्ली में गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही हैं। एक बार फिर लोग तेज धूप से परेशान हो रहे हैं। बारिश के बाद उमस वाली गर्मी बनी हुई है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज दिल्ली-NCR में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। 

बात करें दिल्ली के तापमान की तो बारिश के बाद इस पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं, पहाड़ी इलाकों जैसे  हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय और मध्य भारत में मानसून के एक्टिव रहने की संभावना जताई है।

इन राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों के दौरान कई राज्यों के लिए भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। इसमें कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। IMD ने इन राज्यों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं, 18 और 19 जुलाई को कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। फिर 18-20 जुलाई के दौरान मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में बारिश होगी। इसके लिए IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली-UP का क्या है हाल?

मौसम विभाग ने आज दिल्ली और मुंबई में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आरडब्ल्यूएफसी दिल्ली के अनुसार, येलो अलर्ट जारी किया गया है और आज दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं, बात करें उत्तर प्रदेश की तो शुक्रवार (19 जुलाई) से यहां का मौसम बदलेगा और 35 जिलों में बरसात का दौर फिर शुरू होगा। लखनऊ के आसपास और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार है।

बिहार में बारिश पर लगा ब्रेक

बारिश की रफ्तार बिहार में थम गई है। धूप निकलने से तापमान में भी वृद्धि हुई है। हालाकि, मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान जताया है कि आज राजधानी समेत कई भागों में छिटपुट बादल छाए रहेंगे। उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व भागों के एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है।

उत्तराखंड और हिमाचल के कैसे हालात?

उत्तराखंड में मानसून की बारिश फिर जोर पकड़ सकती है।  कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल में भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com