लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ और वाराणसी मंडल की साेमवार काे बैठकें की। इसमें वाराणसी मंडल की बैठक में जहुराबाद से विधायक व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को भी रहना था। जिस वक्त मुख्यमंत्री बैठक कर रहे थे, उसी वक्त ओमप्रकाश राजभर अपने साथियों के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद ओमप्रकाश राजभर अपने राजनीतिक स्टैंड के कारण एक बार फिर से चर्चा में आ गये हैं।
Also read this: मुख्यमंत्री योगी ने ‘लोकमान्य’ बाल गंगाधर तिलक एवं क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को दी श्रद्धाजंलि
ओमप्रकाश राजभर ने बीते दिनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पक्ष में तमाम बातें कही थी। तभी से ओमप्रकाश राजभर को केशव प्रसाद के खेमे का माना जा रहा है। इससे पहले ओमप्रकाश अपने विधायक बेदी राम की पैरवी कर चर्चा में आये थे। विधायक बेदी राम का नाम बेवजह ही नीट परीक्षा लीक में आ गया था। जिसमें ओमप्रकाश राजभर को सक्रिय होना पड़ा था, लेकिन बाद में राजभर ने बेदी राम से पल्ला झाड़ लिया। जब बेदी राम के खिलाफ कोर्ट केस की जानकारी हो गयी।