Paris Olympics-Lakshya Sen reach quarterfinal
Paris Olympics-Lakshya Sen reach quarterfinal

पेरिस ओलंपिक: एच.एस. प्रणय को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन

पेरिस: लक्ष्य सेन ने गुरुवार को ला चैपल एरिना में अखिल भारतीय राउंड ऑफ 16 मुकाबले में एच.एस. प्रणय को 21-12, 21-6 से हराकर पेरिस 2024 ओलंपिक बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

पहला गेम 21 मिनट में जीतने के बाद सेन ने दूसरे गेम को एकतरफा अंदाज में जीतते हुए प्रणय को धूल चटा दी । क्वार्टर फाइनल में सेन का सामना चीनी ताइपे के 12वें वरीय चोउ टिएन चेन से होगा, जो राउंड ऑफ 16 में जापान के कोडाई नाराओका को हराकर अंतिम आठ में पहुंचे थे।

Also read this: पेरिस ओलंपिकः कार दुर्घटना में बाल-बाल बचीं भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर

इससे पहले दिन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गए, उन्हें मौजूदा विश्व नंबर 3 मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक के खिलाफ 21-13, 14-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। आज कुछ देर बाद पीवी सिंधु महिला एकल राउंड ऑफ 16 में चीन की ही बिंज जियाओ के खिलाफ खेलेंगी।