Amit Shah paid tribute to the people who suffered the pain of partition of the country
Amit Shah paid tribute to the people who suffered the pain of partition of the country

अमित शाह ने देश के विभाजन का दंश झेलने वाले लोगों को किया नमन

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर 1947 में देश के विभाजन का दंश झेलने वाले लोगों को नमन किया है।

अमित शाह ने साेशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रिया साझा की है। उन्हाेंने कहा, “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर उन लाखों लोगों को श्रद्धांजलि देता हूँ, जिन्होंने इतिहास के सबसे क्रूर प्रकरण के दौरान अमानवीय पीड़ाओं का सामना किया, जीवन खो दिया और बेघर हो गए।”

Also read this: इतिहास के पन्नों में 15 अगस्तः भारत मां के क्रांतिवीरों के सपनों का सबसे ‘बड़ा दिन’

शाह ने कहा, “अपने इतिहास को स्मृति में बसा कर, उससे सीख लेकर ही एक राष्ट्र अपने मजबूत भविष्य का निर्माण कर सकता है और एक शक्ति के रूप में उभर सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से इस दिवस को मनाने की परंपरा राष्ट्रनिर्माण की ओर उठाया गया मजबूत कदम है।”