SDRF recovered the bodies of four Nepali workers from the debris in Rudraprayag

रुद्रप्रयाग में एसडीआरएफ ने मलबे से चारों नेपाली मजदूरों के शव निकाले

देहरादून: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के फाटा के पास भारी बारिश के बीच हुए भूस्खलन में चार नेपाली नागरिक (सभी मजदूर) मलबे में दब गए। गुरुवार देररात जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई। डोलिया देवी मार्ग अवरुद्ध होने के कारण एसडीआरएफ टीम दो किलोमीटर पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंची।

घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने पाया कि भारी बारिश के कारण वहां जेसीबी का पहुंच पाना संभव नहीं है। इसके बाद एसडीआरएफ के जवानों ने स्वयं खुदाई कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया और चारों के शव मलबे से बाहर निकाल पुलिस के सुपुर्द किए।

Also read this: केदार घाटी में मलबे में दबने से चार की मौत

मृतकों की पहचान तुल बहादुर पुत्र हरक सिंह बहादुर निवासी जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल, पुरना नेपाली निवासी जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल, किशना परिहार निवासी जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल, चीकू बूरा पुत्र खड़क बहादुर निवासी देहलेख आंचल करनाली नेपाल के रूप में हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com