Chhattisgarh NEET UG 2024: Merit list released, Kunal Ajwani on top position
Chhattisgarh NEET UG 2024: Merit list released, Kunal Ajwani on top position

छत्तीसगढ़ नीट यू जी 2024: मेरिट सूची जारी , शीर्ष स्थान पर कुणाल अजवानी

रायपुर: छत्तीसगढ़ नीट यू जी 2024 के लिए मेडिकल प्रवेश की मेरिट लिस्ट मंगलवार की रात काे जारी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ राज्य मेरिट सूची के शीर्ष स्थान प्राप्त करने का गौरव कुणाल अजवानी को मिला है। जिन्होंने 2640 ओवरऑल रैंक के साथ राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। सभी चयनित छात्रों को अब प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

मेरिट लिस्ट के टॉप टेन

मेरिट लिस्ट के टॉप टेन में प्रथम स्थान पर कुणाल अजवानी, दूसरे स्थान पर नैशा उबेजा, तीसरे स्थान पर मेधावीद बरलोटा, चौथे स्थान पर राजीव लोचन अग्रवाल, पांचवें नंबर पर प्रतिष्ठा दास, छठवें नंबर पर अभिषेक सतपथी, सातवें नंबर पर वेदांत सिंघानिया, आठवें नंबर पर शिव पुरी गोस्वामी, नवमें नंबर पर चंचल देवांगन, दसवें नंबर पर क्षिप्र पाटीदार हैं।

Also read this: टीएमसीपी स्थापना दिवस को शुभेंदु अधिकारी ने कहा ‘नकल दिवस’

मेरिट सूची में 5738 छात्रों के नाम शामिल

मेरिट सूची में 5738 छात्रों के नाम हैं। वही आवंटन सूची 30 अगस्त को जारी की जाएगी।आवंटन सूची 30 अगस्त को जारी की जाएगी। ट्रेंड रहा है कि सबसे हाई स्कोर वाले रायपुर स्थित नेहरू मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेते हैं। इसके बाद सिम्स बिलासपुर व बाकी मेडिकल कॉलेजों का नंबर आता है। पिछले साल 6300 छात्रों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया था।प्रदेश के 10 सरकारी व 5 निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 2130 सीटें हैं। सिम्स में एमबीबीएस की 30 सीटें कम हुईं है, लेकिन नवा रायपुर व भिलाई में दो निजी कॉलेज खुलने से 250 नई सीटें मिली हैं। इस तरह प्रदेश में चालू सत्र के लिए 220 नई सीटें मिली हैं। इससे कट ऑफ गिरने की संभावना है।