Amrit Lal Meena became the Chief Secretary of Bihar
Amrit Lal Meena became the Chief Secretary of Bihar

बिहार के मुख्य सचिव बने अमृत लाल मीणा

पटना: राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा उपखंड अन्तर्गत डाबरा गांव निवासी बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अमृतलाल मीणा को बिहार राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। शनिवार देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने बतौर मुख्य सचिव की नियुक्ति का पत्र जारी कर दिया है।

Also read this: पेरिस पैरालंपिक : मनदीप कौर ने क्वार्टर फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

अमृत लाल मीणा ने देर शाम ही मुख्य सचिव बिहार का प्रभार ग्रहण भी कर लिया। अमृतलाल मीणा ने मुख्य सचिव बनने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास एक अण्णे मार्ग जाकर मुलाकात किया। 1989 बैच के आईएएस ऑफिसर मृत लाल मीणा बिहार के कई जिलों में जिला कलेक्टर सहित अन्य पदों पर रह चुके हैं। मुख्य सचिव बनने से पहले अमृतलाल मीणा केंद्रीय कोयला विभाग में सचिव के पद पर तैनात थे। बिहार के मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा के शनिवार को सेवानिवृत होने के बाद अमृतलाल मीणा बिहार के मुख्य सचिव के तौर पर पदभार संभालेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com