अम्बेडकर नगर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अंबेडकरनगर में 1,231 करोड़ की 6,778 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सदस्यों को स्पोर्ट्स किट का वितरण भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी पार्टियों ने केवल तुष्टिकरण की नीति के साथ काम किया। पहले दशहरा दुर्गा पूजा किसी भी धर्मिक योजना को बिना विवाद के नहीं होने देते थे।
Also read this: मेहंदीपुर बालाजी के दर पहुंचे बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
उन्होंने कहा कि आज जल जीवन मिशन की योजनाएं हों या फिर शिलान्यास की योजना, शिव बाबा मंदिर या श्रवण धाम, सब की विकास की योजना का शिलान्यास करने जा रहे हैं। 140 नलकूपों का भी शिलान्यास करने जा रहे हैं। कटहरी के बाईपास के निर्माण को भी हम स्वीकृत कर रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि हर हाथ को काम हर खेत को पानी मिले। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था हम सबको काम देंगे, सबका विकास करेंगे। यदि सबका साथ सबका विकास न होता तो क्या जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म हो पाती। आज अयोध्या में राम मंदिर के संकल्प का भी कार्य पूरा हुआ है।अकेले अम्बेडकर नगर में 56 लाख गरीबों के मकान बने हैं।जो सड़कें, हाइवे बन रहे हैं, इन सड़को पर क्या केवल भाजपा के लोग जाएंगे या हिंदू ही जाएगा क्या ? बिना भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ दिया गया है।