Thane Crime Branch begins investigation into Akshay Shinde encounter case
Thane Crime Branch begins investigation into Akshay Shinde encounter case

ठाणे क्राइम ब्रांच ने शुरू की अक्षय शिंदे एनकाउंटर मामले की जांच

मुंबई: बदलापुर दुष्कर्म मामले के आरोपित अक्षय शिंदे के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की जांच मंगलवार को ठाणे क्राइम ब्रांच पुलिस के उपायुक्त पराग मणेर ने शुरू की है। पुलिस ने आज अक्षय शिंदे का शव मुंबई के जेजे अस्पताल को पोस्टमार्टम के लिए सौंप दिया है। फोरेंसिक टीम ने उस पुलिस वैन की जांच-पड़ताल की है, जिसमें एनकाउंटर हुआ था।

पुलिस के अनुसार सोमवार को तलोजा जेल से बदलापुर ले जाते समय अचानक अक्षय शिंदे ने पुलिस की सर्विस रिवाल्वर छीन कर फायरिंग कर दी थी। वैन में मौजूद पुलिसकर्मी की बचाव में चलाई गई गोली से अक्षय शिंदे घायल हो गया। इसके बाद अक्षय और पुलिसकर्मी को घायलावस्था में कलवा स्थित शिवाजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने आरोपित अक्षय शिंदे को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल पुलिस कर्मी का इलाज जारी है।

Also read this:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया इंडियन कोस्ट गार्ड कमांडर्स के 41वें सम्मेलन का उद्घाटन

इस घटना के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच का आदेश जारी किया था। ठाणे क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त पराग मणेर ने आज पुलिस वैन का निरीक्षण किया और गोलियों के चार खोखे बरामद किये। वैन से खून के नमूने भी लिए गए हैं। मामले की गहन छानबीन जारी है।

अक्षय की मां ने कहा कि उसका बेटा निर्दोष है, मुख्य आरोपित को बचाने के लिए उसका एनकाउंटर किया गया। वे उनके बेटे का शव स्वीकार नहीं करेंगी। हालांकि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे ने एनकाउंटर करने वाले पुलिस कर्मियों को 51 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही मुंबई के कई इलाकों और बदलापुर में एनकाउंटर के समर्थन में लोगों ने मिठाई बांटी और पुलिस का समर्थन किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com