नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को शहीद भगत सिंह को उनकी 117वी जयंती पर याद करते हुए कहा कि वे साहस और वीरता की प्रतिमूर्ति थे।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट कर लिखा, “मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले अमर शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।”
Also read this: प्रधानमंत्री ने शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर याद किया
प्रधानमंत्री ने वीडियो क्लिप में कहा कि वह समस्त देशवासियों की ओर से साहस और वीरता की प्रतिमूर्ति शहीद भगत सिंह को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि अपने जीवन की चिंता किये बगैर भगत सिंह और उनके क्रांतिवीर साथियों ने ऐसे साहसिक कार्यों को अंजाम दिया, जिनका देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान रहा।