Girls students of Kasturba Gandhi Residential School ill
Girls students of Kasturba Gandhi Residential School ill

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं बीमार

लातेहार: जिले के बरवाडीह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कई छात्राएं शनिवार को फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गई। हालांकि इलाज के बाद सभी छात्राओं की स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई गई।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को खाना खाने के बाद अचानक विद्यालय की छात्राओं ने सर में चक्कर आने तथा खुजली होने की शिकायत की। एक साथ कई छात्राओं के द्वारा इस प्रकार की शिकायत किए जाने के बाद विद्यालय प्रबंधन ने एंबुलेंस की मदद से सभी छात्राओं को बरवाडीह अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर क्षितिज राज ने छात्राओं का इलाज किया।

Also read this:भोपालः खेल मंत्री सारंग ने किया निर्माणाधीन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण

हालांकि इलाज के बाद सभी छात्राएं पूरी तरह सामान्य हो गई। डॉ क्षितिज राज ने कहा कि हो सकता है कि खाने में कुछ ऐसी चीज मिल गई हो जिससे छात्राओं को खुजली या चक्कर आने लगा था। फिलहाल सभी छात्राएं पूरी तरह स्वस्थ हैं। वहीं स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि खाना खाने के कुछ देर बाद जब छात्राओं ने बताया कि उन्हें खुजली हो रही है और चक्कर आ रहा है, तो सभी को तत्काल अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद सभी छात्राएं पूरी तरह स्वस्थ हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com