Additional metro service started before puja on Howrah-Esplanade route
Additional metro service started before puja on Howrah-Esplanade route

हावड़ा-एस्प्लेनेड रूट पर पूजा से पहले अतिरिक्त मेट्रो परिसेवा शुरू

कोलकाता: महालया के बाद से ही विभिन्न पंडालों में भीड़ देखी जा रही है। हावड़ा-एस्प्लेनेड रूट पर भी यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए मेट्रो प्रबंधन की तरफ से पूजा के पहले इस रूट में अतिरिक्त मेट्रो चलाकर ‘उपहार’ यात्रियों को दी गई है। मेट्रो सूत्रों के मुताबिक, हावड़ा-एस्प्लेनेड रूट पर शनिवार यानी पांच अक्टूबर से अतिरिक्त मेट्रो का परिचालन शुरू हो गया है। यह परिसेवा नौ अक्टूबर तक जारी रहेगा।

मेट्रो सूत्रों के मुताबिक, हावड़ा-एस्प्लेनेड रूट पर रविवार के अलावा अन्य दिनों में 118 मेट्रो चलती हैं। 130 मेट्रों शनिवार से बुधवार (रविवार को छोड़कर) तक चलेंगी। एस्प्लेनेड से हावड़ा के लिए पहली मेट्रो सुबह सात बजे रवाना होगी और हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक पहली मेट्रो भी उसी समय रवाना होगी। आखिरी ट्रिप रात 9:45 बजे हावड़ा और एस्प्लेनेड दोनों तरफ से रवाना होगी।

Also read this: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं बीमार

रविवार को हावड़ा-एस्प्लेनेड रूट पर 46 मेट्रों चलती हैं लेकिन, इस रविवार यानी छह अक्टूबर को 82 मेट्रो चलेंगी। हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड के लिए पहली मेट्रो दोपहर 1:55 बजे रवाना होगी। वहीं, एस्प्लेनेड से हावड़ा के लिए पहली मेट्रो छह अक्टूबर दोपहर दो बजे रवाना होगी। दोनों ही स्थिति में आखिरी मेट्रो रात 10 बजे रवाना होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com