उत्तर प्रदेश

लोनी चीनी मिल के पेराई सत्र का राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने किया उद्घाटन

डीसीएम श्रीराम लि. लोनी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ बुधवार को विधिवत पूजा के साथ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पुत्तन लाल ने किया। इस अवसर पर चीनी मिल के अपर उपाध्यक्ष राजा श्रीवास्तव ने मौजूद कृषकों को आगामी पेराई सत्र के लिए शुभकामनाएं देकर कहा इस वर्ष चीनी मिल का पेराई सत्र 150 लाख कुंतल है। चीनी मिल समय पर भुगतान करने के लिए कटिबद्ध है। बताया क्षेत्रवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन द्वारा चीनी मिल की पेराई क्षमता का विस्तारीकरण पूर्ण कर लिया गया है। निर्धारित पेराई क्षमता 10100 प्रतिदिन की दर से कार्य करेगी। किसान भाई अपने रकबे में अधिक से अधिक गन्ना बुवाई कर मिल को गन्ना आपूर्ति में सहयोग करें। कहा किसानों का हित चीनी मिल के लिए सर्वोपरि है।

गन्ना विभाग के अनिल सिंह ने कृषकों को आय बढ़ाने के लिए गन्ने की उन्नतशील प्रजातियो तथा वैज्ञानिक तकनीकियों को अपनाकर उपज बढ़ाने व अपनी आमदनी दोगुनी करने के लिए जोर दिया। साथ ही लेबरों की लागत कम करने के लिए मैकेनिकल प्लांटर से शरद कालीन गन्ना बुवाई किए जाने की सलाह दी। उन्होंने खेतों में प्रेसमड व कम्पोस्ट खाद डालने के साथ ही फसल के अवशेष न जलाने तथा पानी बचत तकनीक अपनाने पर भी जोर देते हुए कहा सभी किसान ताज़ा साफ सुथरा गन्ना आपूर्ति करें।

Also read this: योगी सरकार दे रही महाकुम्भ को नया आकार 

पेराई सत्र की शुरुआत में गन्ना विकास परिषद लोनी द्वारा प्रथम बैलगाड़ी एवं ट्राली द्वारा लाए गए गन्ने की तौल कर किया गया। पेराई सत्र शुरू होने से किसानों में खुशी की लहर देखी गई। दोपहर में राज्य मंत्री रजनी तिवारी जैसे ही मिल पहुंची मिल अधिकारियों सहित मौजूद प्रगतिशील किसानों ने उनका जोरदार स्वागत किया। राज्य मंत्री ने बैलगाड़ी और ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लाने वाले किसानों को अपने हाथों से सम्मानित किया।

उद्घाटन अवसर पर ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत सहित हरियावा मिल के संजय इकाई प्रमुख प्रदीप त्यागी, रूपापुर के इकाई प्रमुख संजीव कुमार तोमर, शोभित रस्तोगी, अखिलेश गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव, सुनीता पांडेय, बीपी शर्मा, बलबीर सिंह, अली आरज़ू ज़ैदी, आनंद सिंह, विवेक रस्तोगी, विष्णु दीक्षित सहित चीनी मिल के अन्य तमाम अधिकारी और प्रगतिशील किसान छोटे सिंह, शोभा शुक्ला, रविशंकर शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button