
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दूसरे चरण को लेकर विचार चल रहा है और पार्टी की कार्य समिति की बैठक में कुछ सदस्यों ने इसके पक्ष में राय जाहिर की है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस कार्य समिति के कुछ सदस्यों की मांग रही है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का दूसरा चरण पूर्व से पश्चिम की तरफ हो। इसको लेकर विचार हो रहा है।”
पिछले साल सात सितंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने लगभग 4,000 किलोमीटर से अधिक की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की थी। यह यात्रा इस साल 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हुई थी।