Arunachal Pradesh Assembly budget
Arunachal Pradesh Assembly budget

अरुणाचल विस में 993.08 करोड़ के घाटे का बजट पेश

इटानगर: केन्द्र सरकार के बाद आज अरुणाचल सरकार के वित्त मंत्री चोना मीन ने भी वर्ष 2024-25 के लिए 993.08 करोड़ रुपये के राजकोषीय घाटे का बजट विधानसभा में पेश किया। अपने बजट संबोधन में मंत्री चोना मीन ने कहा कि राज्य का बजट तीन स्तंभों पर केंद्रित है।

उन्होंने कहा कि यह बजट मुख्य रूप से स्वस्थ मानव संसाधन, मजबूत बुनियादी ढांचे के विकास और राज्य के जीवंत आर्थिक विकास पर आधारित है।

पिछले साल बजट अनुमान 2023-24 के लिए कुल संसाधन प्राप्ति 29,657.16 करोड़ रुपये अनुमानित थी और 2024-25 का अनुमान 35,840.79 करोड़ रुपये है। बजट अनुमान 2023-24 के लिए राजकोषीय घाटा 758.25 करोड़ रुपये का अनुमानित था। जहां 2023-24 का रिवाइज्ड एस्टीमेट (आरई) 1,200.90 करोड़ था वहीं इस साल 2024-25 का बजट अनुमान 993.08 करोड़ रुपये है।

Also read this: मध्यप्रदेश में रेल सुविधाओं के लिए 14 हजार करोड़ से अधिक की राशि

उल्लेखनीय कि अरुणाचल विधानसभा का बजट सत्र गत 19 जुलाई से आरंभ हुआ था। आठ दिवसीय बजट सत्र के दौरान आज सदन में वित्त मंत्री चोना मिन ने मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया।