इटावा: उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में को ऑपरेटिव बैंक में तकरीबन 25 करोड़ रुपए के गबन के मुख्य आरोपी अखिलेश चतुर्वेदी को थाना कोतवाली पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Also read this: राशिफल : 26 जुलाई, 2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना कोतवाली में जिला सहकारी बैंक के उपमहाप्रबंधक उमेश कुमार ने चौबीस करोड़ नब्बे लाख रुपए के गबन के संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमे दस बैंक कर्मी नामजद किए गए थे उक्त मुकदमे के संबंध में दो बैंक कर्मियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उक्त मुकदमे के मुख्य आरोपी अखिलेश चतुर्वेदी को पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर राजस्थान के भरतपुर में स्थित राज पैलेस होटल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।