Stock market trades with gain during early hour amid volatility
Stock market trades with gain during early hour amid volatility

उतार-चढ़ाव के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली: सोमवार के कारोबार में आई जोरदार गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार आज नुकसान की भरपाई करता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने जोरदार छलांग भी लगाई। हालांकि मुनाफा वसूली की वजह से शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव होता नजर आ रहा है। पहले घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 1.01 प्रतिशत और निफ्टी 1.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइजेज, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो और डिवीज लेबोरेट्रीज के शेयर 2.99 प्रतिशत से लेकर 2.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1.17 प्रतिशत से लेकर 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,262 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,934 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 328 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 28 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 2 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 46 शेयर हरे निशान में और 4 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

Also read this: सर्राफा बाजार में सपाट स्तर पर कारोबार, चांदी में मामूली तेजी

बीएसई का सेंसेक्स आज 222.57 अंक की बढ़त के साथ 78,981.97 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से थोड़ी ही देर में ये सूचकांक करीब 1 हजार अंक उछल कर 79,852.08 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आने लगी। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 786.75 अंक की तेजी के साथ 79,546.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 134.25 अंक उछल कर 24,189.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण ये सूचकांक 325 अंक से अधिक की मजबूती के साथ 24,382.60 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 243.10 अंक की मजबूती के साथ 24,298.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 2,222.55 अंक यानी 2.74 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 78,759.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 662.10 अंक यानी 2.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,055.60 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।