Industrial Excellence Award-2024 Program cm
Industrial Excellence Award-2024 Program cm

राज्य की प्रगति और आर्थिक विकास में उद्योग समूहों की बड़ी भूमिका है: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि देश व राज्य की प्रगति और आर्थिक विकास में उद्योग समूहों की बड़ी भूमिका है। उद्योग समूह न केवल रोजगार के अवसर उत्पन्न करते हैं बल्कि समाज के हर वर्ग के जीवन स्तर को सुधारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में भी औद्योगिक विकास की गौरवशाली परंपरा रही है। जो आज भी निरंतर आगे बढ़ रही है। रविवार को राजपुर रोड स्थित होटल में एक चैनल की ओर से आयोजित इंडस्ट्रियल एक्सीलेंस अवार्ड-2024 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बातें कहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अनेक उद्यमियों को सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय राज्य को औद्योगिक क्षेत्र में मिले पैकेज के कारण राज्य में कई बड़े उद्योग समूह आये। जिस कारण राज्य के युवकों को रोजगार के अवसर प्रदान हुए। राज्य सरकार की ओर से इस परंपरा को आगे भी निरंतर बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य ने औद्योगिक क्षेत्र में न केवल देशभर में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई है। राज्य सरकार की ओर से आयोजित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ने पूरे देश और दुनिया में उत्तराखंड के प्रति सकारात्मक सोच को प्रदर्शित किया है। राज्य सरकार उद्योग के क्षेत्र में भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है और इस दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को आगामी 5 वर्षों में 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उत्तराखंड ने भी आगामी 5 वर्षों में राज्य की प्रति व्यक्ति आय को दुगना किये जाने का लक्ष्य रखा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रदेश उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट से निवेश प्रोत्साहन और रोजगार सृजन दोनों ही दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट के बाद उत्तराखण्ड में 03 लाख 56 हजार करोड़ रुपये के एमओयू हुए। जिसमें से आज लगभग 77 हजार करोड़ रुपये के ग्राउंडिंग पर भी काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राज्य ने निवेशक केंद्रित नीतियां, बुनियादी ढांचे, कुशल जनशक्ति और सुशासन के द्वारा स्वस्थ निवेश वातावरण की उपलब्धता सुनिश्चित की है। हमारी सरकार द्वारा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम नीति-2023 को लागू करके आकर्षक प्रोत्साहन के द्वारा पूर्व नीतिगत प्रोत्साहन को 10 गुना तक बढ़ाया गया है। परियोजना प्रस्ताव के निर्माण से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लस्टर विकसित करने में भी सहायता प्रदान करने का प्रावधान भी इस नीति में किया गया है। इसी प्रकार से स्टार्टअप नीति लॉजिस्टिक प्रोत्साहन के लिए नीतियां लागू की गई है।

Also read this: मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी को उत्तराखण्ड लोक सम्मान से किया सम्मानित

स्टार्टअप को सुगमतापूर्वक फंड की उपलब्धता के लिए 200 करोड़ रुपये के उत्तराखंड वेंचर फंड की स्थापना भी की जा रही है। राज्य में निवेश प्रोत्साहन के लिए यूके स्पाइस नाम से निवेश प्रोत्साहन एजेंसी स्थापित कर समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर निवेश मित्र की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से निवेश में भारी वृद्धि हुई है। प्रदेश सरकार ने राज्य में अरोमा पार्क, काशीपुर में प्लास्टिक पार्क, सितारगंज में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर काशीपुर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क पंतनगर की स्थापना की है। आज एमएसएमई क्षेत्र के उद्योगों को प्लग एंड प्ले मॉडल पर उद्यम स्थापना के लिए स्थान उपलब्ध कराकर 200 करोड़ की लागत से हरिद्वार में प्लेटेड फैक्ट्री की स्थापना का कार्य भी गतिमान है। इतना ही नहीं औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले हमारे लोगों को सुविधाजनक सुलभ आवास सुविधा के लिए रेंट बेस्ट एकोमोडेशन सुविधा को भी विकसित किया जा रहा है। हमारी सरकार राज्य की समावेशी विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 21वीं सादी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा, हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। प्रदेश में उद्यमियों के लिये अनुकूल वातावरण है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों की स्थापना से पलायन रोकने में मदद मिलेगी। इसमें उन्होंने उद्यमियों को सहयोगी बनने को कहा। सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे ने राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार राज्य में उद्यमियों को ही ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए भी कारगर कदम उठाये गये हैं। इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित उद्योग समूह से जुड़े उद्यमी उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com