20 youths surrendered with a huge amount of weapons
20 youths surrendered with a huge amount of weapons

भारी मात्रा में हथियार के साथ 20 युवाओं ने किया आत्मसमर्पण

कोकराझार (असम): असम पुलिस को कोकराझार-चिरांग जिला के सीमावर्ती जंगलों में 20 युवाओं के एक समूह को रोकने और बाहर निकालने में सफलता मिली जो पिछले तीन-चार महीनों से एक नया उग्रवादी समूह बनाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के प्रयास से उन्होंने समझदारी से काम लेते हुए बाहर आकर आत्मसमर्पण कर अपने पास मौजूद हथियार पुलिस को सौंप दिए। हालांकि, कोकराझार पुलिस ने अभी तक इस अभियान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Also read this: सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर 20 अगस्त को सुनवाई

असम पुलिस के डीजीपी जीपी सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि सौंपे गए हथियारों में स्वचालित राइफल 06, सिंगल शॉट राइफल 04, मैगजीन के साथ पिस्तौल 03, नंबर 36 एचई ग्रेनेड 05, एके राइफल की गोलियां 54 राउंड, पिस्तौल की गोलियां 09 राउंड है। और कोकराझार पुलिस ने इस संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com