National Lata Mangeshkar Award Decoration Ceremony will be held on 27th and 28th September in Indore
National Lata Mangeshkar Award Decoration Ceremony will be held on 27th and 28th September in Indore

राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह 27 एवं 28 सितंबर को इंदौर में

– संगीतकार उत्तम सिंह एवं दक्षिण की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका केएस चित्रा को होंगी राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण से सम्मानित

इंदौर: राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह एवं गीत संगीत संध्या 27 एवं 28 सितंबर को इंदौर में आयोजित होगी। समारोह में संगीतकार उत्तम सिंह एवं दक्षिण भारत की सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका केएस चित्रा को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन की व्यापक तैयारियों के संबंध में मंगलवार को संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह पूर्ण गरिमामय प्रबंधों के साथ आयोजित हो। आयोजन स्थल पर बेहतर से बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किये जाए।

बैठक में बताया गया कि समारोह में 27 सितंबर को स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति और प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें स्थानीय कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। वहीं, 28 सितंबर को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन होगा, जिसके लिए संभागायुक्त ने व्यापक प्रबंध किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि ऑडिटोरियम में बैठक व्यवस्था हेतु बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किये जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का विद्युत और फायर सेफ्टी ऑडिट सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए।

Also read this:केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने ऑनलाइन निगरानी के लिए पोर्टल थर्मल लॉन्च किया

उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी म.प्र. संस्कृति परिषद के जयंत भिसे एवं संस्कृति संचालनालय के सहायक संचालक अमित कुमार यादव ने बताया कि समारोह में संगीतकार उत्तम सिंह एवं दक्षिण भारत की सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका केएस चित्रा को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में डीसीपी हंसराज सिंह, उपायुक्त शैली कनास, अपर कलेक्टर रौशन राय, अपर आयुक्त अभय राजन जादौन, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण इन्दौर अरविंद सिंह, प्राचार्य शासकीय संगीत महाविद्यालय इन्दौर डॉ. प्रकाश कडोतिया सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।