fluctuations in the stock market
fluctuations in the stock market

शेयर बाजार की चाल में उतार-चढ़ाव

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो जाने की वजह से शेयर बाजार की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.09 प्रतिशत और निफ्टी 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल और टाटा मोटर्स के शेयर 2.49 प्रतिशत से लेकर 0.89 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाइटन कंपनी, एलटी माइंडट्री, विप्रो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील के शेयर 1.48 प्रतिशत से लेकर 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

Also read this: जन्माष्टमी से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी में कोई बदलाव नहीं

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,246 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,231 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,015 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 19 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 112.46 अंक उछल कर 81,165.65 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही खरीदारों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 81,231.49 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने लाल निशान में 80,883.26 अंक तक गोता भी लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 74.50 अंक की कमजोरी के साथ 80,978.69 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Also read this: डीजीसीए ने एयर इंडिया पर लगाया 90 लाख रुपये का जुर्माना

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 33.90 अंक उछल कर 24,845.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही तेजड़िये और मंदड़िये एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश करने लगे, जिससे इस सूचकांक की चाल लगातार ऊपर नीचे होती रही। खरीदारी होने पर ये सूचकांक उछल कर 24,858.40 अंक तक पहुंचा, वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक लाल निशान में 24,771.65 अंक तक लुढ़क भी गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे निफ्टी 13.45 अंक फिसल कर 24,798.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 147.89 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 81,053.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 41.30 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,811.50 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com