Prime Minister Modi said on Hindi Diwas- language cannot become stagnant, wished people
Prime Minister Modi said on Hindi Diwas- language cannot become stagnant, wished people

प्रधानमंत्री मोदी ने हिन्दी दिवस पर कहा-भाषा जड़ नहीं हो सकती, लोगों को दी शुभकामना

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी देशवासियों को आज एक्स हैंडल पोस्ट में हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स पर अपलोड वीडियो संदेश में कहा, ”भाषा अभिव्यक्ति का साधन होती है। वह जड़ नहीं हो सकती है। जैसे जीवन में चेतना होती है वैसे ही भाषा में चेतना होती है। मैं कभी सोचता हूं कि अगर मुझे हिन्दी भाषा बोलना-समझना नहीं आता तो मैं लोगों तक कैसे पहुंचता, लोगों की बात कैसे समझता और मुझे तो व्यक्तिगत रूप में भी इस भाषा की ताकत क्या होती है इसका अंदाजा है। ”

Also read this: प्रधानमंत्री मोदी के आवास में गौ माता ने दिया ‘दीपज्योति’ को जन्म

उल्लेखनीय है हिन्दी उन भाषाओं में शामिल है जो दुनिया में सर्वाधिक अधिक बोली और समझी जाती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने तो यहां तक कहा था कि हिन्दी जनमानस की भाषा है। उन्होंने इसे देश की राष्ट्रभाषा बनाने की सिफारिश भी की थी। 1949 में 14 सितंबर को हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया गया। देश में 1953 से हर साल 14 सिंतबर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है।