Union Law Minister congratulated India on winning gold in Chess Olympiad
Union Law Minister congratulated India on winning gold in Chess Olympiad

चेस ओलंपियाड में भारत के गोल्ड जीतने पर केन्द्रीय कानून मंत्री ने दी बधाई

बीकानेर: चेस ओलंपियाड के इतिहास में भारत ने पहली बार वो कर दिखाया है, जो बीते कई सालों में इससे पहले कभी नहीं हो सका। डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी के दम पर भारत ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में खेले जा रहे 45वें चेस ओलंपियाड के ओपन सेक्शन में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इसके अलावा महिला सेक्शन में भी भारत ने गोल्ड पर कब्जा जमाया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बीकानेर में भारतीय शतरंज संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान शतरंज संघ के अध्यक्ष महावीर रांका ने बीकानेर के शतरंज प्रेमियों के साथ केक काटा और मिठाई बांट कर बधाइयां दीं।

Also read this: केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रामविलास एवं वीर बाबा चौहड़मल की मूर्ति का किया अनावरण

अध्यक्ष रांका ने बताया कि केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी शतरंज खिलाडिय़ों की इस गोल्डन जीत पर बधाइयां प्रेषित की है। जीत के जश्न में महेश शर्मा, एडवोकेट शैलेष गुप्ता, एसएल हर्ष, चंद्रेश हर्ष, युधिष्ठर सिंह भाटी व डीपी छीपा सहित कई शतरंज खिलाडिय़ों के अलावा खेल प्रेमी उपस्थित रहे। रांका ने बताया कि भारत ने दो साल पहले चेस ओलंपियाड में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इससे पहले 2014 में भी उसे ब्रॉन्ज ही मिला था। यह पहली बार हुआ है, जब चेस ओलंपियाड में भारत ने इन दोनों सेक्शन में गोल्ड जीते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com