The sacrifices of the statehood movement will always be remembered: Chief Minister Dhami
The sacrifices of the statehood movement will always be remembered: Chief Minister Dhami

राज्य आंदोलन के बलिदानियों को सदैव याद रखा जाएगा: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानियों का भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन के अमर शहीदों के बलिदान को सदैव याद रखा जायेगा। मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को मुजफ्फरनगर कांड (रामपुर तिराहा) की बरसी की पूर्व संध्या पर जारी अपने एक संदेश में कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के बलिदान और संघर्ष के परिणामस्वरूप ही उत्तराखण्ड अलग राज्य बना।

Also read this: विक्षिप्त महिला ने अपनी ढाई वर्ष की बेटी का गला रेतकर हत्या की

इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है। उत्तराखंड राज्य को देश का आदर्श राज्य बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना है, जिससे कि राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आंदोलन के अमर शहीदों के बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।