Ajay Sharma, who removed Sai idols from temples in Kashi, arrested
Ajay Sharma, who removed Sai idols from temples in Kashi, arrested

काशी में मंदिरों से साईं की ​मूर्तियां हटवाने वाले अजय शर्मा गिरफ्तार

—पुलिस ने शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया

वाराणसी: धर्म नगरी काशी के मंदिरों से साईं की मूर्तियों को हटवाने वाले सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा को पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। अजय शर्मा की गिरफ्तारी से दल के कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ रही है। अजय शर्मा देर शाम घर से मंदिरों में स्थापित साईं की मूर्तियों को हटवाने के लिए निकले थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही हिरासत में ले लिया।

पुलिस अफसरों के अनुसार अजय शर्मा को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्तार अजय शर्मा को चितईपुर थाने ले गई। हनुमान जी आनंदमई मंदिर चौक के पुजारी चैतन्य व्यास ने अजय शर्मा के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में चौक थाने में मामला पंजीकृत किया है। अजय शर्मा को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Also read this: कानपुर के 206 गरीबों के खातों में प्रधानमंत्री आवास की पहुंची पहली किस्त

उधर, अजय शर्मा के परिजनों ने आरोप लगाया कि कुछ युवक नीली कार में सवार होकर मैदागिन चौराहे से रात 2 बजे जबरन उठा ले गए थे। इस दौरान अजय शर्मा के दोनों मोबाइल फोन भी बंद थे, जिससे परिवार को उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने एक अक्टूबर तक वाराणसी शहर के 14 मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियों को हटाया था। इसको लेकर साईं के भक्तों ने नाराजगी जताई और लामबंद होकर श्री साईं सेवक बनारस दल का गठन कर लिया। सदस्यों ने आरोप लगाया कि सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ता बनारस का माहौल खराब कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com