Stock market shaken by Iran-Israel tension, big fall in Sensex and Nifty
Stock market shaken by Iran-Israel tension, big fall in Sensex and Nifty

ईरान-इजरायल तनाव से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट

नई दिल्ली: ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव का असर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार पर भी साफ-साफ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई थी। हालांकि बाजार खुलने के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने से रिकवरी का रुख बनता हुआ नजर आया, लेकिन पहले 20 मिनट के कारोबार के बाद ही एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से शेयर बाजार लुढ़कता चला गया। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 1.02 प्रतिशत और निफ्टी 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 2.39 प्रतिशत से लेकर 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, श्रीराम फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयर 4.15 प्रतिशत से लेकर 2.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,410 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 681 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1729 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 25 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान में और 41 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

Also read this: कच्‍चा तेल 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

बीएसई का सेंसेक्स आज 1,264.20 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 83,002.09 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने तेज लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। अगले 20 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक निचले स्तर से 750 अंक से अधिक की रिकवरी करके 83,752.81 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद एक बार फिर बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक दोबारा लुढ़कने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 868.02 अंक की कमजोरी के साथ 83,398.27 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 344.05 अंक टूट कर 25,452.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण ये सूचकांक पहले 20 मिनट में ही निचले स्तर से करीब 180 अंक की रिकवरी करके 25,639.45 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि ये तेजी अधिक देर तक टिक नहीं सकी। पहले 20 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बढ़ गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक में दोबारा कमजोरी आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 267.60 अंक लुढ़क कर 25,529.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 33.49 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,266.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 13.95 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,796.90 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।