देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 के तहत रविवार को दो मुकाबले हुए जिसमें सचिवालय ए और सीएमओ किंग्स 11 की टीम ने जीत दर्ज की।
महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच स्टेट टैक्स हेडक्वार्टर एवं सचिवालय ए के बीच खेला गया। स्टेट टैक्स हेडक्वार्टर ने पहले खेलते हुए 09 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए। संजय भोज ने 46 रन बनाए। मदन ने 04 विकेट लिए। जवाब में सचिवालय ए की टीम ने 14 ओवर में 03 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सागर ने 51 और आशुतोष विमल ने 35 रन बनाए। संजय और अंकित ने 01_01 विकेट लिया। इस तरह सचिवालय ए ने मैच 07 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच मदन को दिया गया।
Also read this: भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैचः टॉस जीतकर भारत ने चुना क्षेत्ररक्षण
वहीं दूसरा मैच सीएमओ किंग्स 11 एवं पीडब्ल्यूडी के बीच खेला गया। पीडब्ल्यूडी की टीम ने पहले खेलते हुए कुल 09 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। संदीप भंडारी ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। मशरूफ अली, सलाउद्दीन खान और सोहैल ने 02_02 विकेट लिए। जवाब में सीएमओ किंग्स की टीम ने 15.1 ओवरों में 07 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। राव ने 36 और धर्मेंद्र ने 35 रन बनाए। रोहित और अशोक चौहान ने 03_03 विकेट लिए। इस तरह सीएमओ किंग्स ने मैच 03 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच सलाउद्दीन खान को दिया गया।