Sharad Purnima: Crowd of Santmat followers gathered for Prasad at Garhwa Ghat Ashram.
Sharad Purnima: Crowd of Santmat followers gathered for Prasad at Garhwa Ghat Ashram.

शरद पूर्णिमा: गढ़वा घाट आश्रम में प्रसाद के लिए उमड़ी संतमत अनुयायियों की भीड़

 

— दमा रोगियों के लिए खास औषधि का वितरण

वाराणसी: शरद पूर्णिमा पर बुधवार को रमना स्थित संतमत अनुयायी आश्रम मठ गढ़वा घाट में खीर का प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। इसमें दमा रोगियों की संख्या अधिक रही। आश्रम में श्री श्री 108 स्वामी सतगुरु शरनानंद जी महाराज ने कतारबद्ध श्रद्धालुओं को अपने हाथ से महाप्रसाद दिया। प्रसाद पाने के लिए लोग सुबह से ही आश्रम में कतारबद्ध होने लगे। आश्रम के संतों के अनुसार महाप्रसाद दमा रोगियों के लिए रामबाण साबित हो रही है।

Also read this: योगी सरकार की पहल से महाकुंभ में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा

भक्ताें ने बताया कि आश्रम में यह परम्परा 1925 से शुरू हुई थी। दवा की यही खासियत है कि इससे दमा रोगियों का सांस फूलना बंद हो जाता है। खीर में विशेष औषधि मिलाकर पीड़ितों को प्रसाद स्वरूप दिया जाता है। ये औषधि अस्थमा रोगियों के लिए चंद्र किरणों के नीचे रखकर तैयार की जाती है। शरद पूर्णिमा पर आश्रम में आने के पहले श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान भी किया। काशी के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं ने शरद पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर दानपुण्य किया। श्रद्धालुओं ने सबसे पहले मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। तत्पश्चात विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मां गंगा की आराधना भी की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com