अन्य
बाणगंगा नदी में जान देने के लिए कूदी युवती की मछुवारों ने बचाई जान। जाको राखे साइयां मार सके न कोई।
मछुवारों ने बाणगंगा नदी से कूदी युवती की बचायीं जान । रिपोर्टर - कुणाल जायसवाल वसीम अख्तर - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल शोहरतगढ़ । थानाक्षेत्र शोहरतगढ़़ के खुनुवां निवासिनी युवती रुपा को मछुवारों ने जान बचायीं। ज्ञातब्य हो कि कतिथ रूप से जिंदगी से तंग आकर 22 वर्षीय युवती ने बाणगंगा नदी से लगाई छलांग, घाट पर मौजूद मछुवारों ने नदी में कूदी युवती की जान बचाई। थानाक्षेत्र शोहरतगढ़़ के खुनुवां निवासी स्व0 बृजलाल की शादी शुदा पुत्री रुपा पुत्री बृजलाल पासवान के रूप में पहचान हुई। पहले बाणगंगा बैराज से कूदने से प्लान बनाई थी, बैराज घूम रही युवती से पीआरवी के जवानों ने की पूछताछ किया तो कहा परसोंहिया जाना है, बाद में बाणगंगा नदी में कूद गयीं। मछुआरों और पुलिस की सक्रियता से महिला बच गयी। वहीं महिला ने कहा कि मुझे मरना है। आधे घण्टे चुप्पी के बाद युवती में अपनी नाम बतायीं। मौके पर पहुंचे शोहरतगढ़ इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय मय पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
