भूपेंद्र हुड्डा को कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की नसीहत, पर कतरने वालों के पहले संभालें
झज्जर: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चार डिप्टी सीएम बनाने के बयान पर प्रदेश में राजनीति चरम पर पहुंच चुकी है. इसी बीच झज्जर दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने भी प्रतिक्रिया दी है.
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की नसीहत: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा के प्रदेश में चार डिप्टी सीएम बनाने पर नेता प्रतिपक्ष को नसीहत दी है. रणजीत सिंह चौटाला का कहना है कि भूपेंद्र हुड्डा का ये बयान सब लोगों को जोड़ने के लिए एक निमंत्रण है. लेकिन, इन बातों से कुछ नहीं होता, आदमी को स्पष्ट बात करनी चाहिए. कांग्रेस के अंदर जो उनके पर कतरने में लगे हैं उन्हीं को संभाल लें तो अच्छा है.
भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह को कैबिनेट मंत्री की नसीहत: इसके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह डूमरखां द्वारा के जेजेपी से गठबंधन तोड़ने के बयान पर भी रंजीत चौटाला ने कहा कि ये उनका विषय नहीं है. उन्हें सोच समझकर कर बोलना चाहिए. रणजीत चौटाला का कहना है चौधरी वीरेंद्र सिंह जो कह रहे हैं वो ठीक बात नहीं है. बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने का कहना है कि वे बीजेपी के साथ ज्यादा कंफर्टेबल हैं.
झज्जर दौरे पर कैबिनेट मंत्री: बता दें कि कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बहादुरगढ़ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. रणजीत चौटाला आज बहादुरगढ़ के गणपति धाम इंड्रस्टीयल एरिया में उद्योगपतियों के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.