अयोध्या: निवेश कुंभ का कल से होगा आगाज, आयुक्त सभागार में होगा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट
अयोध्या। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अवसर पर आयुक्त सभागार में 10 से 12 फरवरी तक निवेश कुंभ का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर इस कार्यक्रम के लिए उद्योग विभाग के उपायुक्त अमरेश कुमार पांडेय को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो इस कार्यक्रम का गांधी सभागार में सजीव प्रसारण सहित अन्य सभी व्यवस्था समय से सुनिश्चित करायेंगे।
सूचना निदेशालय द्वारा भेजी गई एलईडी वैन के माध्यम से जनपद के विभिन्न स्थानों पर समिट सहित अन्य योजनाओं का प्रचार- प्रसार कराया जा रहा है। कार्यक्रम में जनपद के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक के अंतिम वर्ष के कुछ छात्रों को भी आमंत्रित किया गया है। डीएम नितीश कुमार के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में आयोजित समारोह का लाइव टेलीकास्ट भी होगा।
इसके अतिरिक्त निवेशकों को संबन्धित विभागों के अधिकारियों से परिचय कराते हुए उनकी शंकाओं का समाधान कराया जायेगा तथा उन्हें शासन की नीतियों प्रकियाओ के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जायेगी। सांसद, विधायक, प्रतिष्ठित उद्यमी, निवेशक, औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों व निवेश से संबन्धित सभी विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।