मेंहदी का जुलूस : 7वीं मुहर्रम पर दो दिन पुराने लखनऊ में रहेगा डायवर्जन
लखनऊ। सातवीं मुहर्रम पर महेंदी का जुलूस 13 जुलाई और 14 जुलाई की शाम को निकलेगा। इस जुलूस में काले लिबासों में मातमदार मातम करेंगे। शाम पांच बजे से जुलूस की समाप्ति तक पुराने लखनऊ में कुल 15 स्थानों पर वाहनों का आवगमन बाधित रहेगा। गुरूवार शाम लखनऊ यातायात पुलिस ने वैल्कपिक मार्गों को चयनित कर रुट डायवर्जन किया है।
दरअसल, हर वर्ष की भांति इस साल भी मेंहदी का जुलूस आसिफी इमामबाड़ा यानि बड़ा इमामबाड़ा से शुरू होकर रूमीगेट घंटाघर, शीश महल, सतखंडा तिराहा, रईस मंजिल से होकर छोटा इमामबाड़ा होते हुए ठाकुरगंज में सामप्त होगा। लाखों की तादाद में मातमदार जुलूस में शिकस्त करेंगे। इन दौरान इन मार्गों पर वाहनों का आगमन बाधित रहेगा। बता दें, कि पक्का पुल, बड़ा इमामबाड़े से लेकर छोटे इमामबाड़े तक वाहनों पर रोक रहेगी। अगर जुलूस के दौरान वैकल्पिक मार्गों पर किसी भी प्रकार की समस्या होगी तो इसके लिए यातायात विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
इन मार्गों पर रहेगी रोक
- सीतापुर रोड की ओर से आने वाले वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग से पक्का पुल होते हुए बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगे।
- हरदोई रोड के वाहन घंटाघर नहीं जा सकेंगे। नया पक्का पुल बन्धा तिराहे से पक्का पुल चौराहे की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
- कुड़ियाघाट रोड तिराहा (नया पुल ढाल) से नीबू पार्क चौराहा (रूमी गेट चौकी) की ओर नहीं आ सकेगा।
- चौक, मेडिकल क्रास, शाहमीना, नीबू पार्क, नक्खास की ओर से आने वाले वाहनों वैकल्पिक मार्गो से आवागमन कर सकेंगे।
इन मार्गों का करें चुनाव
- डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से चौराहा नं.-08, आईटी चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
- डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव होते हुए जा सकेंगे।
- शाहमीना तिराहे से बांये मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर होकर जा सकेंगे।
- मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक कोनेश्वर होकर जा सकेंगे। चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर जा सकेंगे।
- बंधा पुल पार करके खदरा होते हुए जा सकेंगे। रकाबगंज पुल, बाजारखाला होकर जा सकेंगे। बंधा रोड या नया पुल होते हुए जा सकेंगे।