उत्तर प्रदेश
एसपी प्राची सिंह ने पुलिस विभाग के शाखाओं की जांच की – सुधार के लिए पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।
ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल सिद्धार्थ नगर । एसपी प्राची सिंह ने पुलिस विभाग के शाखाओं की जांच की । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा विभिन्न शाखाओ का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आज पुलिस कार्यालय सिद्धार्थनगर के विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया | सर्वप्रथम महोदय द्वारा डी.सी.आर.बी., विशेष जांच प्रकोष्ठ, एल.आई.यू. का निरीक्षण कर कार्यालय परिसर की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा शाखाओं के अभिलेखों/ रजिस्टरों का भी गहनता से निरीक्षण कर उनके सम्बन्ध में जानकारी ली गयी एवं अपूर्ण अभिलेखों/रजिस्टरों को पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
