
लखनऊ/ सरोजनीनगर । सरोजनीनगर क्षेत्र में काम पर निकले राजगीर पति के मोबाइल पर फोन कर पत्नी ने फंदा लगाकर जान देने की बात बोलकर काॅल डिस्कनेक्ट कर दी। पति घर पहुंचा तो पत्नी फंदे पर लटकी मिली। मृतका के भाई ने बहनोई की प्रताड़ना से तंग आकर बहन के जान देने की बात कही है। पुलिस ने प्रार्थना-पत्र मिलने पर जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।
पुलिस के मुताबिक, हिंदू खेड़ा निवासी रामचंद्र धीमान राजगीर हैं। शुक्रवार सुबह वह काम पर चले गये थे। घर पर पत्नी सुरेखा (35) और बच्चे थे। दोपहर करीब 1 बजे पत्नी ने उसे फोन करके बताया कि वह फंदा लगाने जा रही है। उसे रोकने व कारण पूछने का प्रयास किया तो काॅल डिस्कनेक्ट कर दी। रामचंद्र आनन-फानन पड़ोसियों को मामला बता कर घर की ओर रवाना हुआ। जब वह घर पहुंचा तो पत्नी पंखे से दुपट्टे के फंदे से लटकी मिली। जबकि तीनों बेटियां घर के बाहर खेल रहीं थी। पड़ोसियों की मदद से पत्नी को फंदे से उतार कर लोक बंधु अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।