पानी टंकी के जमीन प्रस्ताव में ग्रामीणों ने लेखपाल पर लगाया भेदभाव का आरोप, किया प्रदर्शन
कप्तानगंज, कुशीनगर। कप्तानगंज विकास खंड के ग्राम सभा पिपरा माफी में जल निगम द्वारा बनाने के लिए पानी की टंकी के जमीन प्रस्ताव में हल्का लेखपाल द्वारा किए गए भेदभाव को लेकर ग्रामीणों ने टंकी के लिए खुदाई कर रहे जेसीबी से कार्य को रुकवा कर प्रदर्शन किया और कार्यवाही तक पानी टंकी निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की। जिसपर नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों से लिखित प्रार्थना पत्र लेकर कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया जिस पर ग्रामीणो का प्रदर्शन समाप्त हुआ।
मंगलवार को कप्तानगंज विकासखंड के ग्राम सभा पिपरा माफी में पानी की टंकी बनाने के लिए लेखपाल द्वारा चिन्हित जमीन पर जेसीबी के साथ नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा मय फोर्स पहुंच खुदाई का काम शुरू करा दिया। जिस पर इस जमीन से प्रभावित ग्रामीणो ने विरोध करते हुए काम को रुकवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि ग्राम सभा में आराजी नंबर 412 रकवा 0.6320 एयर है जिसमें लगभग 30 लोग अपना झोपड़ी मकान आदि बनवा कर रहते हैं। जिसमें हलका लेखपाल द्वारा अपने कुछ चहेतो से मोटी रकम लेकर उनके द्वारा किए गए जमीन में कब्जे को छोड़ते हुए अन्य आधा दर्जन लोगों को बेदखल करते हुए पानी की टंकी के लिए जमीन प्रस्तावित कर दिया गया है। जिसमें उस रकवे में कुछ लोगों द्वारा नव निर्माण भी एक माह के अन्दर हल्का लेखपाल की मिलीभगत से कराया गया है।
लेखपाल की मिलीभगत होने के कारण उनके चहेतों की जमीन पर पानी की टंकी प्रस्तावित नहीं हुई और जो लोग उनके चाहते नहीं हैं और उन्हें लाभ नहीं पहुंचाए उस जगह पर पानी की टंकी प्रस्तावित कर दी गई है जिससे वह आसमान तले रहने को मजबूर होंगे। ऐसे में हल्का लेखपाल को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए पुनः पानी की टंकी के लिए जमीन निष्पक्ष रुप से प्रस्तावित किया जाए। ग्रामीणों के मांग पत्र को लेकर नायब तहसीलदार ने तहसीलदार से वस्तु स्थित के बारे में दूरभाष से अवगत कराया जिस पर तहसीलदार के आश्वासन पर 2 दिन के लिए निर्माण कार्य रोकते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। इस दौरान ग्रामीण शंभू सिंह महेंद्र पांडेय दहचन सिंह रवि प्रताप बंका चौहान जितेंद्र सिंह रामदास सिंह चंद्रशेखर मिश्रा घनश्याम मिश्रा मोहन मिश्रा राधेश्याम मिश्रा मुन्ना सिंह आदि लोग मौजूद रहे।