श्रावस्ती में सीमा-सचिन जैसा मामला देखने को मिला है। जहां पर बांग्लादेशी प्रेमिका अपने 3 बच्चों को लेकर भारत-नेपाल की सीमा से सटे गांव भरथा रोशनगढ़ पहुंच गयी।
प्यार के लिए कोई क्या कुछ नहीं करता है। कोई सरहद पार तो कोई कुछ कर गुजरने को तैयार रहता है। ये हम इसलिए कह रहे है कि सीमा-सचिन जैसा मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में देखने को मिला है। जहां पर बांग्लादेशी प्रेमिका अपने 3 बच्चों को लेकर भारत-नेपाल की सीमा से सटे गांव भरथा रोशनगढ़ पहुंच गयी।
बांग्लादेशी प्रेमिका दिलरुबा की श्रावस्ती के रहने वाले करीम से दोस्ती टिकटॉक पर हुई थी। करीम को तलाशते हुए वह यहां पहुंची है। लेकिन यहां प्रेमी करीम की पत्नी और उसके परिवार द्वारा बांग्लादेशी प्रेमिका दिलरुबा का विरोध करने पर मामला मल्हीपुर थाने पहुंच गया। जहां पर दोनों पक्षों में काफी देर तक बातचीत।
थाना मल्हीपुर में दोनों पक्षों में काफी देर तक बातचीत हुई, जहां पर प्रेमिका को जब यह जानकारी हुयी कि प्रेमी शादीशुदा है तो वह अपने बच्चों के साथ वापस अपने घर बांग्लादेश लौटने के लिए लखनऊ रवाना हो गई।