पंजाब में 50 पीसीएस अधिकारियों का तबादला, 23 एसडीएम भी बदले!

पीसीएस अधिकारी जगविंदरजीत सिंह ग्रेवाल को एडीसी (जनरल) मोगा, बिक्रमजीत सिंह शेरगिल को ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, नियुक्ति का इंतजार कर रहे डॉ.. नयन की सेवाएं स्थानीय निकाय विभाग को देते हुए कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन होशियारपुर लगाया गया है, जबकि अमरबीर कौर भुल्लर को नई नियुक्ति पीएसएसएसबी की सचिव के तौर पर दी गई है।

पंजाब सरकार ने मंगलवार को दशहरे के मौके पर 50 पीसीएस अधिकारियों के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए। नियुक्ति का इंतजार कर रहे 7 अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वहीं 23 एसडीएम भी बदल दिए गए हैं।पीसीएस अधिकारी जगविंदरजीत सिंह ग्रेवाल को एडीसी (जनरल) मोगा, बिक्रमजीत सिंह शेरगिल को ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, नियुक्ति का इंतजार कर रहे डॉ.. नयन की सेवाएं स्थानीय निकाय विभाग को देते हुए कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन होशियारपुर लगाया गया है, जबकि अमरबीर कौर भुल्लर को नई नियुक्ति पीएसएसएसबी की सचिव के तौर पर दी गई है।

धारकलां के एसडीएम तेजदीप सिंह सैनी को बदलकर संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन व सहकारिता लगाया गया है। हरजीत सिंह संधू को अतिरिक्त सचिव साइंस टेक्नोलॉजी एंड पर्यावरण लगाते हुए अतिरिक्त सचिव हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। हरजोत कौर को डिप्टी सेक्रेटरी गृह मामले व न्याय विभाग लगाया गया है। निधि कुमुद बम्बाह को एडीसी (जनरल) फिरोजपुर लगाते हुए सचिव आरटीए फिरोजपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

अमित महाजन को एडीसी (जनरल) जालंधर के पद पर बनाए रखते हुए सचिव आरटीए जालंधर का अतिरिक्त चार्ज, संगरूर की एसडीएम नवरीत कौर सेखों को एडीसी (शहरी विकास) पटियाला, उदयदीप सिंह सिद्धू को डिप्टी एक्साइज कमिश्नर (एक्साइज एंड डिस्टलरीज) पटियाला, गीतिका सिंह को संयुक्त सचिव पंजाब स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड लगाते हुए निदेशक कॉलोनाइजेशन का अतिरिक्त चार्ज, सोनम चौधरी को एडीसी (ग्रामीण विकास) एसएएस नगर, नकोदर के एसडीएम कंवलजीत सिंह को संयुक्त सचिव जल स्त्रोत, मोगा एमसी की कमिश्नर पूनम सिंह को एडीसी (जनरल) बठिंडा, पट्टी के एसडीएम राजेश कुमार शर्मा को इसी पद पर बनाए रखते हुए एसडीएम भिखीविंड का अतिरिक्त चार्ज, दीनानगर के एसडीएम अरविंद कुमार को एसडीएम फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना ईस्ट के एसडीएम गुरसिमरन सिंह ढिल्लों को एसडीएम जालंधर-1, बाबा बकाला की एसडीएम अलका कालिया को इस्टेट ऑफिसर जालंधर डेवलपमेंट अथाॅरिटी, लुधियाना की आरटीए सचिव डाॅ. पूनमप्रीत कौर को एसडीएम पायल, रोपड़ में सीएम फील्ड अधिकारी अनामज्योत कौर को एसडीएम नंगल लगाते हुए आरटीओ रोपड़ का अतिरिक्त चार्ज, जालंधर-1 के एसडीएम विकास हीरा को एसडीएम लुधियाना ईस्ट, पठानकोट में सीएम फील्ड अधिकारी डाॅ. सुमित मुध को एसडीएम पठानकोट लगाते हुए आरटीओ पठानकोट का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

फतेहगढ़ साहिब के एसडीएम हरप्रीत सिंह अटवाल को एसडीएम रायकोट, तरनतारन के एसडीएम रजनीश अरोड़ा को एसडीएम समराला, सरबजीत कौर को असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर (मुख्यालय) एसएएस नगर, जलालाबाद के एसडीएम रविंदर सिंह अरोड़ा को एसडीएम अबोहर, प्रोमिला शर्मा को असिस्टेंट कमिश्नर (जनरल) फतेहगढ़ साहिब, केशव गोयल को मुख्यमंत्री का डिप्टी प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाते हुए जीएम (परसोनल व प्रशासन) पनसप का अतिरिक्त चार्ज, रणदीप सिंह हीर को आरटीओ लुधियाना, बलजिंदर सिंह ढिल्लों को एसडीएम खन्ना, खमाणो के एसडीएम संजीव कुमार को एसडीएम मलोट लगाते हुए आरटीओ श्री मुक्तसर साहिब का अतिरिक्त चार्ज, राजपुरा की एसडीएम परलीन कौर बराड़ को एसडीएम जैतो लगाते हुए आरटीओ फरीदकोट का अतिरिक्त चार्ज, पायल की एसडीएम जसलीन कौर को एसडीएम राजपुरा, खरड़ के एसडीएम रविंदर सिंह को असिस्टेंट कमिश्नर (जनरल) पटियाला, एससीईआरटी के निदेशक अमनप्रीत सिंह को बदलकर एसडीएम बाबा बकाला, तलवंडी साबो के एसडीएम गगनदीप सिंह को एसडीएम गुरुहरसहाय, रायकोट के एसडीएम गुरबीर सिंह कोहली को एसडीएम खरड़, फरीदकोट की एसडीएम बलजीत कौर को एसडीएम गिद्दड़बाहा, हरजिंदर सिंह जस्सल को एसडीएम तलवंडी साबो, चरणजोत सिंह वालिया को एसडीएम संगरूर, बुडलाढा के एसडीएम प्रमोद सिंगला को एसडीएम सुनाम, बंगा की एसडीएम मनरीत राणा को एसडीएम खमाणो लगाते हुए आरटीओ फतेहगढ़ साहिब का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

वहीं गुरमीत कुमार को असिस्टेंट कमिश्नर (जनरल) मालेरकोटला लगाते हुए आरटीओ मालेरकोटला का अतिरिक्त चार्ज, सचिन पाठक को ज्वाइंट कमिश्नर म्युनिसिपल काॅरपोरेशन होशियारपुर, शाहकोट के एसडीएम ऋषभ बंसल को एसडीएम शाहकोट लगाते हुए आरटीओ जालंधर का अतिरिक्त चार्ज, वरुण कुमार को एसडीएम फरीदकोट, संगप्रीत सिंह औजला को एसडीएम मोगा लगाते हुए आरटीओ मोगा का अतिरिक्त चार्ज, जीरा के एसडीएम गगनदीप सिंह को एसडीएम टांडा और गिद्दड़बाहा के एसडीएम जशनजीत सिंह को एसडीएम बंगा लगाते हुए आरटीओ एसबीएस नगर का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com