केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र के शिरडी या सोलापुर सीट से लड़ने पर विचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम निर्णय भाजपा नेतृत्व से चर्चा के बाद लिया जाएगा। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी पार्टी का लोकसभा में एक भी सदस्य नहीं है।
शिरडी या सोलापुर से चुनाव लड़ने की सोच रहा हूं- अठावले
उन्होंने कहा कि मैं शिरडी या सोलापुर से चुनाव लड़ने की सोच रहा हूं। मैं लोकसभा में आना चाहता हूं। मैं इस बारे में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा करूंगा।
आरक्षण पर ये कहा
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि शुरुआत में एससी (अनुसूचित जाति) समुदाय को 15 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था, क्योंकि उनकी आबादी 15 प्रतिशत थी।
एसटी को 7.5 प्रतिशत आरक्षण दिया गया, क्योंकि आदिवासी आबादी 7.5 प्रतिशत थी। लेकिन अब इनकी कुल आबादी लगभग 25 प्रतिशत है।