विधानसभा उपचुनाव : पांचवें दिन दो नामांकन दाखिल

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया शुरू होने के पांचवें दिन बुधवार को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किये। नामांकन की अंतिम तारीख 21 जून है। आज हमीरपुर व देहरा विधानसभा क्षेत्रों में कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।

निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से हरदीप सिंह बावा (44) सुपुत्र अमरजीत सिंह बावा, गांव ढ़ाणा, डाकघर भाटियां, तहसील नालागढ़, जिला सोलन ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से और हरदीप की पत्नी परमिंदर कौर बावा (43) ने कवरिंग उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

Also visit this: जींद : नीट परीक्षा में धांधली के लिए सरकार जिम्मेदार: अभय चौटाला

उपचुनाव के लिए नामांकन के लिए अभी दो दिन बचे हैं। प्रदेश में जिला कांगड़ा में देहरा, सोलन जिले में नालागढ़ और हमीरपुर जिले में उपचुनाव हो रहे हैं। इन तीनों सीटों पर से चुने गए निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने 3 जून को स्वीकार कर लिया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों को रिक्त घोषित कर दिया था। तीनों सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को नतीजे घोषित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com