भोपाल : राजधानी में फिर बदला मौसम, कई इलाकों में हुई तेज बारिश

– अगले दिन 3 दिन तेज बारिश का अलर्ट

भोपाल: राजधानी भोपाल में मंगलवार शाम अचानक मौसम ने करवट बदली और कई इलाकों में तेज बारिश होने लगी। हालांकि इससे पहले दिन भर उमस और गर्मी का माहौल रहा। लेकिन शाम करीब 4.30 बजे एमपी नगर समेत आसपास के कई इलाकों में बारिश होने लगी। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन 26 से 28 जून तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इससे दिन और रात दोनों ही तापमान में गिरावट हो सकती है। दिन में पारा 34 डिग्री और रात में 24 डिग्री तक पहुंच सकता है।

Also read this: आईआरसीटीसी तीर्थयात्रियों को करायेगा दक्षिण भारत की यात्रा

मौसम विभाग का कहना है कि जून महीने में जितनी बारिश होती है, उतनी 4 दिन में ही हो गई। 21 जून से अब तक भोपाल में कुल 187.1 मिमी यानी, 7.3 इंच बारिश हुई। जबकि मंगलवार को मिलाकर चार दिन तेज बारिश का अलर्ट है। इससे आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा। राजधानी में जून महीने की औसत बारिश 132.8 मिमी यानी, 5.2 इंच है। आमतौर पर 20 जून तक मानसून की दस्तक के बाद ही तेज बारिश होती है, लेकिन इस बार मानसून के आने से पहले ही तेज बारिश हो गई। मौसम विभाग ने भोपाल में इस बार सामान्य से 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान जताया है। पिछली बार 18 प्रतिशत कम यानी, 82 प्रतिशत (30.9 इंच) बारिश हुई थी, जबकि भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अबकी बार भले ही मानसून 3 दिन की देरी से पहुंचा, लेकिन अच्छा बरसेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com