आईआरसीटीसी तीर्थयात्रियों को करायेगा दक्षिण भारत की यात्रा

प्रयागराज: इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा 13 जुलाई से 25 जुलाई तक के लिए दक्षिण भारत यात्रा का संचालन किया जा रहा है। इस यात्रा में रामेश्वरम-मीनाक्षी मंदिर (मदुरै) कन्याकुमारी-तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार इस गाड़ी में कुल बर्थों की संख्या 767 है। जिसमें 2 एसी (49 सीटें), 3 एसी (70 सीटें) एवं स्लीपर (648 सीटें) हैं। उतरने-चढ़ने के स्टेशन गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ललितपुर एवं बीना है। इस पैकेज में 2 एसी, 3 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी-नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है।

Also read this: कानपुर: सरैया क्रॉसिंग ओवरब्रिज अब मरहला चौराहे के पार उतरेगा

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में पैकेज का मूल्य 24,450 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 23,000 रुपये है। स्टैंडर्ड श्रेणी (3 एसी क्लास) में पैकेज का मूल्य 40,850 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 39,150 रुपये है। कम्फर्ट श्रेणी (2 एसी क्लास) में पैकेज का मूल्य 54,200 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 52,150 रुपये है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है।

उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए प्रयागराज 8595924294 व 8287930935, लखनऊ-9506890926, 8708785824, 8445137807, 7988676189, 8287930913, कानपुर-8595924298, 8287930930 तथा झांसी-8595924291, 8595924300 नम्बर पर सम्पर्क कर सक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com