The Supreme Court's decision is historic : Garima Mehra Dasauni
The Supreme Court's decision is historic : Garima Mehra Dasauni

सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक : गरिमा मेहरा दसौनी

देहरादून: सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर मालिकों का नाम लिखने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। इस फैसले के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया। दसौनी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सदियों तक याद किया जाएगा।

Also read this: उत्तराखंड में गैप फीलिंग का कार्य करेगा टाटा ट्रस्ट

दसौनी ने हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद जिस तरह से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी भोजनालयों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने का आदेश दिया था वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था। दसौनी ने कहा कि यह देश सर्वधर्म समभाव का देश है, यह देश वसुधैव कुटुंबकम का देश है, यह देश भाईचारे का देश है, इसके सामाजिक ताने-बाने के साथ छेड़खानी का प्रयास भी पाप है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com