Monsoon active in Bihar, heavy rain likely for next two days
Monsoon active in Bihar, heavy rain likely for next two days

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब तक 670.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज

रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्यस्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 670.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 05 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1504.7 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 309.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्यस्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 538.0 मिमी, बलरामपुर में 834.3 मिमी, जशपुर में 507.1 मिमी, कोरिया में 550.0 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 568.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

Also read this: सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार को झटका, एलजी को एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति का अधिकार

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 598.5 मिमी, बलौदाबाजार में 741.2 मिमी, गरियाबंद में 646.4 मिमी, महासमुंद में 499.2 मिमी, धमतरी में 667.8 मिमी, बिलासपुर में 621.2 मिमी, मुंगेली में 668.4 मिमी, रायगढ़ में 548.1 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 342.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 597.0 मिमी, सक्ती 513.7 कोरबा में 775.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 598.3 मिमी, दुर्ग में 440.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 547.6 मिमी, राजनांदगांव में 747.8 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 852.7 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 516.9 मिमी, बालोद में 801.1 मिमी, बेमेतरा में 413.0 मिमी, बस्तर में 734.4 मिमी, कोण्डागांव में 743.7 मिमी, कांकेर में 962.4 मिमी, नारायणपुर में 854.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 884.0 मिमी और सुकमा जिले में 1000.1 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com