FIR against PACS president for embezzling paddy worth 57 lakhs
FIR against PACS president for embezzling paddy worth 57 lakhs

57 लाख के धान गबन करने के मामले में पैक्स अध्यक्ष पर एफआईआर

पूर्वी चंपारण: जिले के छौड़ादानो प्रखंड के कोदरकट पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध लगभग 57 लाख के धान गबन मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी छौड़ादानो के द्वारा कोदरकट पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध धान अधिप्राप्ति में अनियमितता बरतने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उल्लेखनीय है,कि बिहार राज्य खरीफ विपणन 2023-24 में कोदरकट पैक्स अध्यक्ष द्वारा कुल 469.70 एमटी धान क्रय किया गया था। जिसका समतुल्य सीएमआर 319.4 एमटी बिहार राज्य खाद्य निगम मोतिहारी को आपूर्ति की जानी थी। परंतु कोदरकट पैक्स द्वारा अभी तक मात्र 174 एमटी सीएमआर राज्य खाद्य निगम मोतिहारी को आपूर्ति की गई। अभी भी 145.4 एमटी सीएमआर का आपूर्ति करना अवशेष बचा हुआ है।जबकि विगत तीन माह से कोदरकट पैक्स अध्यक्ष को पत्राचार, दूरभाष एवं व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के द्वारा सीएमआर आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया। लेकिन पैक्स अध्यक्ष ने सीएमआर की आपूर्त्ति नही की गई।

Also read this: वाराणसी में दो पुराने मकान ढहे, मलबे में दबी महिला की मौत

इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल के द्वारा 27 जुलाई, 29 जुलाई एवं 31 जुलाई को समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित होने के लिए पैक्स अध्यक्ष को निर्देशित किया गया। परंतु पैक्स अध्यक्ष इन बैठकों में भी उपस्थित नहीं हुए। लिहाजा अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल के द्वारा सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रखंड छोडादानों को उक्त पैक्स के भौतिक जांच का निर्देश दिया गया। जिसके भौतिक जांच में पैक्स गोदाम में धान की मात्रा शून्य पाई गई। जबकि पैक्स गोदाम में 258.575 एमटी धान होना चाहिए था। सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रखंड छौडादानो ने जांच प्रतिवेदन में उक्त पैक्स के विरूद्ध 258.575 एमटी धान के गबन जिसकी कुल राशि लगभग 56 लाख 44 हज़ार 692 रुपया बताये जाने के बाद
जिला सहकारिता पदाधिकारी पूर्वी चंपारण के निर्देश के आलोक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी छौड़ादानो के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com