-सैकड़ों छात्र एक ही दिन में विद्यार्थी परिषद में हुए शामिल
गुवाहाटी: दुनिया के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने पूरे असम में सदस्यता अभियान शुरू किया है। 05 से 31 अगस्त तक चलने वाला सदस्यता अभियान पूरे असम के उच्च शिक्षा संस्थानों में पूरे जोरों पर चल रहा है। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान हर साल एक निश्चित प्रक्रिया के तहत चलाया जाता है। इस वर्ष के सदस्यता अभियान में पूरे असम में दो लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। संगठन ने सदैव विद्यार्थियों को राष्ट्रवादी विचारों के साथ आगे बढ़ाकर मातृभूमि के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया है।
Also read this: वेस्टइंडीज दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ने घोषित की टी20 टीम; क्वेना मफाका नया चेहरा
असम में कई विश्वविद्यालय हैं, जिनमें दरंग कॉलेज, तेजपुर कॉलेज, गुवाहाटी कॉलेज, आर्य विद्यापीठ कॉलेज, बी बरुवा कॉलेज, केसी दास कॉमर्स कॉलेज, प्रागज्योतिष कॉलेज, पांडु कॉलेज, सिपाझार कॉलेज, मंगलदै कॉलेज, लुमडिंग कॉलेज, रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और नगांव विश्वविद्यालय जैसे महाविद्यालयों में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।